प्रत्याशियों ने जन्म कुंडली व ग्रह नक्षत्र देख कर तिथि तय की
सलाउद्दीन
हजारीबाग : हजारीबाग सीट पर चार उम्मीदवार एके मिश्र, सौरभ नारायण सिंह, जयंत सिन्हा, भुवनेश्वर मेहता 24 मार्च को और लोकनाथ महतो 26 मार्च को नामांकन करेंगे.जबकि माले उम्मीदवार जावेद इस्लाम ने 22 मार्च को नामांकन करने की घोषणा की है. जन्म कुंडली ग्रह नक्षत्र को देख कर नामांकन तिथि तय की है. आस्था केंद्रों से मन्नत व आशीर्वाद लेने के बाद मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं.