15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं

डीसी समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि हुए शामिल, ग्रामीणों को किया गया जागरूक कोडरमा बाजार : विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा रोड शो कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. उत्क्रमित मवि कोलगरमा में आयोजित रोड शो में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि […]

डीसी समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि हुए शामिल, ग्रामीणों को किया गया जागरूक
कोडरमा बाजार : विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा रोड शो कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. उत्क्रमित मवि कोलगरमा में आयोजित रोड शो में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए.
रोड शो के दौरान डीसी ने स्थानीय ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना संपूर्ण विकास संभव नहीं है. अनपढ़ व्यक्ति अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक नहीं हो पाता है. शिक्षा से ही जागरूकता लायी जा सकती है. उन्होंने नव नामांकित छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय आने तथा अभिभावकों को भी अपने बच्चों को हर हाल में प्रतिदिन स्कूल भेजने को कहा. पूरे कार्यक्रम के दौरान डीसी उत्क्रमित मवि बांगीटांड़, उत्क्रमित प्रावि बड़कीबागी, उत्क्रमित मवि कोलगरमा आदि विद्यालयों में पहुंच कर अभियान के दौरान हो रहे नामांकन का जायजा लेते हुए कई छात्र छात्राओं को उन्होंने खुद ही नामाकंन लिया. मौके पर डीएसइ परबला खेस, कोडरमा प्रमुख अनिता कुमारी, एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा, एपीओ उज्ज्वल मिश्रा, कुमार राज, क्रांति कुमार चांद के अलावा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें