जयनगर : जयनगर-परसाबाद मुख्य मार्ग पर खगराडीह के निकट मंगलवार की दोपहर आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के प्राचार्य पुनीत यादव की बोलेरो गाड़ी जेएच 12 बी-6046 ने सड़क के किनारे खड़ी तीन महिला को कुचल दिया. हादसे में तिलैया बस्ती निवासी मसो जोडरी 40 वर्ष की मौत हो गयी. वहीं सलेयडीह बरकट्ठा निवासी मसो नुनिया 55 वर्ष तथा खगराडीह निवासी खीरिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों को एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया.
मसो जोडरी अपने मायके आयी थी. वह अपनी बहन मसो नुनिया के साथ कहीं जा रही थी. बताया जाता है कि बोलेरो गाड़ी जयनगर से मधवाटांड़ की ओर जा रही थी. इसी दौरान खगराडीह के पास अनियंत्रित बोलेरो ने तीनों को कुचल दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने प्राचार्य की गाड़ी को कब्जे में ले लिया. ग्रामीण पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की.
शराब बेचने के आरोप में दो को जेल : मरकच्चो. मरकच्चो पुलिस ने सोमवार की रात छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पिपराडीह व पंचखेरो नदी के समीप चल रहे लाइन होटल में अवैध शराब रखने व बेचने के आरोप में पुलिस ने पिपराडीह निवासी मनोज साव तथा लाइन होटल से चंद्रदेव राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अभियान का नेतृत्व किशुन दास कर रहे थे.