Advertisement
तीन संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करायें एएनएम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक झुमरीतिलैया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डाॅ रंजीत ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशों से स्वास्थ्य कर्मियों को अवगत कराते हुए बताया कि सभी […]
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
झुमरीतिलैया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डाॅ रंजीत ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशों से स्वास्थ्य कर्मियों को अवगत कराते हुए बताया कि सभी एएनएम अपने-अपने उप स्वास्थ्य केंद्र को एल-1 की श्रेणी लायें.
उन्होंने सभी एएनएम को निर्देश दिया कि कम से कम तीन संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करायें तथा अन्य जगहों होनेवाले प्रसव की सूची मासिक आधार पर दें. कहा कि संस्थागत प्रसव नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने एसीटीएस से आधारित सभी आकड़ा वर्ष 2015-16 व 2016-17 को अघतन करते हुए दो दिन के अंदर प्रखंड डाटा प्रबंधक के पास जमा करायें, ताकि उसकी ऑनलाइन इंट्री की जा सके. उन्होंने एएनएम व सहिया को डीयू लिस्ट तैयार करने तथा गर्भवती के माता के बच्चों को शत प्रतिशत प्रतिरक्षित करने को कहा. श्री कुमार ने सभी बीटीटी व पर्यवेक्षक को नियमित टीकाकरण के दिन निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बिरहोर टोला में साप्ताहिक भ्रमण करने और जिनका खाता नंबर नहीं है, उनकी सूची तैयार करने को कहा. मौके पर बीपीएम जय नारायण मिस्त्री, सुशांति लकड़ा, प्रियंका कुमारी, सलाउद्दीन, सुमन कुमारी, शर्मिला देवी, मिथिलेश कुमार, मंजु कुमारी, रूपेश सिन्हा, पूनम कुमारी, शैलेंद्र सिंह, शांति देवी, सुमित्रा कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, मीना कुमारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement