कोडरमा बाजार : 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालयों व पंचायत सचिवालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए जिलास्तर से तैयारी की जा रही है. सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक जिले में डिजिटल झारखंड सप्ताह मनाया जा रहा है.
डिजिटल सप्ताह के अंतिम दिन 14 अप्रैल को भीम राव आंबेडकर की जयंती पर डीजी धन मेला का लाइव प्रसारण व डिजिटल झारखंड सप्ताह के समापन समारोह में दोपहर 12:25 से 1:40 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण देखने को लेकर लाइव प्रसारण का कार्यक्रम जिले में किया जाना है. उक्त कार्यक्रम डिजिटल लेन देन में प्रशिक्षण, भीम एप डाउनलोड करने व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिलास्तर पर किया जायेगा. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों/गणमान्य व्यक्तियों/आंगनबाड़ी सेविकाओं /सहियाओं/चैंबर्स ऑफ काॅमर्स के सदस्यों आदि को शामिल किया जायेगा.
प्रखंड मुख्यालयों व पंचायत सचिवालयों में डॉ आंबेडकर के जीवन व उनके योगदान पर आधारित विषय पर रैली, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 14 अप्रैल की सुबह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर डीसी संजीव कुमार बेसरा ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेवारी देते हुए कई आवश्यक निर्देश जारी कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर से तैयारी करने को कहा है.