Advertisement
मर्यादा का पालन कर मर्यादा पुरुषोत्तम बने राम
झुमरीतिलैया : शहर के विभिन्न इलाकों से निकलने वाली झांकी का पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उदघाटन किया. तिलैया बस्ती में झांकी का उदघाटन करने के बाद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राम कथा के अनुसार भगवान विष्णु ने राम रूप में असुरों का संहार करने के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया और जीवन में […]
झुमरीतिलैया : शहर के विभिन्न इलाकों से निकलने वाली झांकी का पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उदघाटन किया. तिलैया बस्ती में झांकी का उदघाटन करने के बाद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राम कथा के अनुसार भगवान विष्णु ने राम रूप में असुरों का संहार करने के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया और जीवन में मर्यादा का पालन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये. जीवन की आपाधापी में हम सारी सुविधाओं को हासिल करने के लिए कुछ भी करने पर उतारू रहते हैं, लेकिन मर्यादा बनाये रखने या उसे हासिल करने की बात भी करने से हिचक रहे हैं.
भले ही समय के साथ रामनवमी की शोभायात्रा हाइटेक हो गयी हो, लेकिन यह भी सच है कि हम नयी पीढ़ी को राम की कहानियों से दूर करते जा रहे हैं. कहा कि राम की सच्ची पूजा झांकी-जुलूस में नहीं, बल्कि उनके आचरण से सीखने में निहित है. मौके पर राजद व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वर मोदी, दामोदर पंडित, बबलू सिंघानिया, संजय यादव, अर्जुन सिंह, समिति के अध्यक्ष संजू, कोषाध्यक्ष भूषण यादव, संरक्षक रवि यादव, उपाध्यक्ष महेंद्र साव उपस्थित थे.
इधर, झुमरी में श्री रामनवमी झंडा समिति के तत्वाधान में निकली झांकी का उदघाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. झांकी की एक गाड़ी में हनुमान जी की मूर्ति, दूसरे में राम, लक्ष्मण व सीता, वानर सेना थी. झांकी झुमरी मंडप से निकल कर करमा, झुमरी, महुडंरा, चाराडीह, चेचाई आदि जगहों पर पहुंचीं. मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेश यादव, संरक्षक डाॅ वीरेंद्र कुमार, महेंद्र यादव, मनोज शर्मा, सुबोध यादव, मनोज यादव, अनूप यादव मौजूद थे.
रामनवमी समिति का किया गया स्वागत: अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी भादेडीह द्वारा रामनवमी महा समिति में शामिल लोगों का फूल माला से स्वागत किया गया. कमेटी के लोगों ने आपसी सद्भावना बनाये रखने के लिए अन्य समुदाय से भी अपील की. स्वागत कमेटी मे हटेशान खान, मतीन कुरैशी, परवेज सिद्दकी, नइम खान, अख्तर हुसैन, सेराज खान, मुख्तार सिद्दकी, इम्तियाज कुरैशी, अन्नु सिद्दिकी, मोबिन कुरैशी, अलीजान मास्टर शामिल थे.
डोमचांच. प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी लेकर धूम रही. सुबह से ही घरों में पूजा-अर्चना कर लोगों ने महावीरी ध्वजा लगाया. शहीद चौक, थाना के समीप, ढाब रोड, काराखूट, बगड़ो, बगरीडीह, महेशपुर, जयनगर रोड, बेहराडीह स्थित हनुमान मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. कई अखाड़ों में विभिन्न जगहों पर हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद दिखी.
थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, रामचंद्र प्रसाद, एएसआइ शंभुनाथ मिश्रा, देवव्रत सिंह के अलावा बीडीओ नारायण राम, सीओ नाजिया अफरोज शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने में लगे रहें. अखाड़ों में पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव, भाजपा जिला विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, भरत नारायण मेहता, बक्शी शिंजन प्रसाद, संतोष यादव, मनीष यादव, अशोक घायल, विकास साव, अशोक साव, मोनू सिंह, सुरेंद्र यादव, प्रेमचंद सिंह मौजूद थे.
सतगावां : प्रखंड के बासोडीह बाजार में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामनवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस को सफल करने में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उज्ज्वल रंजन व बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विकास चौधरी तथा सतगावां प्रखंड आरएसएस के कार्यवाह संजय कुमार व अन्य लगे रहें. मौके पर बबलू वर्णवाल, जिप सदस्य भुनेश्वर राम, बालमुकुंद सिंह, अनिल यादव, अविनाश कुमार, टुनटुन विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, शिवराज सिंह, विक्की विश्कर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, भोला प्रसाद वर्णवाल, सूरज पांडे, राजकमल चौरसिया, अंशु कुमार, कपिल देव चौधरी, विकास पांडेय, सतगावां थाना प्रभारी विभूति भूषण सिंह, सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अमरेश कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement