Advertisement
झारखंड में झारखंडियों की हो रही उपेक्षा: श्याम
टैक्स बढ़ोतरी जनहित में नहीं : शांडिल्य झुमरीतिलैया : नगर झामुमो ने नगर विकास विभाग झारखंड द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गयी बढ़ोतरी व रितिका प्रा. लि. द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष सोमवार को धरना दिया गया. धरना के पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा के नेतृत्व में समारोह हॉल के […]
टैक्स बढ़ोतरी जनहित में नहीं : शांडिल्य
झुमरीतिलैया : नगर झामुमो ने नगर विकास विभाग झारखंड द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गयी बढ़ोतरी व रितिका प्रा. लि. द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष सोमवार को धरना दिया गया. धरना के पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा के नेतृत्व में समारोह हॉल के पास से जुलूस निकाला गया, जो नगर पर्षद पहुंच कर धरना में तब्दील हो गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह व संचालन जिला सचिव कामेश्वर महतो ने किया.
मौके पर श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में झारखंडियों की उपेक्षा हो रही है. रघुवर सरकार जनता पर पूर्ण बहुमत के घमंड में जन विरोधी फैसलों को थोप रही है. किसानों की जमीन बल पूर्वक छीनी जा रही है. टैक्स बढ़ोतरी कर शहरवासियों पर भी महंगाई को बोझ लादा जा रहा है. मुख्य अतिथि केंद्रीय समिति सदस्य रवींद्र शांडिल्य ने कहा कि नगर पर्षद क्षेत्र के कई इलाके ऐसे है, जो ग्रामीण क्षेत्र है. यहां पर नगर की तरह सुविधाएं नहीं है. ऐसे में होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी करना जनहित में नहीं है. सरकार को इसे वापस लेना चाहिए. विशिष्ट अतिथि गंगा प्रसाद यादव, निर्मला तिवारी, रामेश्वर प्रसाद यादव, प्रो उमेश राम, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने भी सरकार के इस फैसले को जनविरोधी बताते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है. धरना के बाद 15 सूत्री मांगों का स्मार पत्र बीडीओ द्वारा सरकार के नाम भेजा गया. मौके पर अर्जुन महतो, मंजु देवी, मोहन वर्मा, रफीक अंसारी, दिनेश्वर गिरि, लक्ष्मण मेहता, दिलीप चंद्रवंशी, चंपा देवी, रेखा देवी ने भी अपने विचार रखें.
झामुमो में शामिल हुए कई लोग: केंद्रीय सदस्य रवींद्र शांडिल्य के नेतृत्व में धरना के दौरान दर्जनों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इसमें दिलीप दास, भुवनेश्वर दास, महेश राणा, बिरजू राणा, भागवत कुमार गुप्ता, बुधन पंडित, जगनाथ पासवान, रामेश्वर पासवान, सतगावां के सुकेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, छत्रु यादव के नाम शामिल हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement