22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसारी लाल के कार्यक्रम में पत्थबाजी, कई लोग घायल

जयनगर : प्रखंड के पिपचो मधवाटांड़ में बीती शाम क्लासिकल वर्ल्ड इंटरटेरमेंट बम बम बिहारी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मगर कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया. आक्रोशित दर्शकों ने मंच पर नेताओं की भीड़ देख कर कार्यक्रम शुरू होते पत्थरबाजी शुरू कर दी. नेताओं की अपील […]

जयनगर : प्रखंड के पिपचो मधवाटांड़ में बीती शाम क्लासिकल वर्ल्ड इंटरटेरमेंट बम बम बिहारी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मगर कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया. आक्रोशित दर्शकों ने मंच पर नेताओं की भीड़ देख कर कार्यक्रम शुरू होते पत्थरबाजी शुरू कर दी. नेताओं की अपील व प्रशासन की पहल के बावजूद देर तक पत्थरबाजी चलती रही. इसके बाद हंगामा को देख कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. लोगों की पत्थरबाजी से बचने के लिए नेताओं को भी छुपना पड़ा.
कार्यक्रम स्थगित होने के बाद जुटी लगभग 30 हजार लोगं की भीड़ बवाल किया. इस दौरान वहां लगी कुर्सी, लाइट साउंड, बैरिकेटिंग, करकेट समेत अन्य समान दर्शक उठा कर ले गये. इससे आयोजन समिति को लगभग 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आक्रोशित दर्शकों ने 13 लाख के बड़े एलइडी को क्षतिग्रस्त कर दिया. लाइट साउंड कंपनी के दीपक कुमार, कैमरा मैन सुनील कुमार, एनके डेकोरेटर्स पेटरवार के नंद किशोर ने इस संबंध में जयनगर थाना में आवेदन दिया है. आयोजन समिति से जुड़े लोग गांव-गांव घूम कर कार्यक्रम स्थल से गायब हुए समान को खोज रहे है. इधर, जयनगर व डोमचांच पुलिस ने भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल से गायब कुर्सियां बरामद की है.
उदघाटन होते शुरू हो गया बवाल, कार्यक्रम स्थगित
बीती रात लगभग 10.45 बजे कार्यक्रम का उदघाटन विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड केअध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने किया. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल मंच पर पहुंचे और एक भजन प्रस्तुत किया
उसके बाद एक नृत्य का कार्यक्रम हुआ. मगर मंच पर नेताओ की भीड़ को देखते हुए लोगों ने उनसे मंच खाली करने को कहा. खेसारी लाल ने भी लोगों से अपील की कि मंच को खाली कर दिया जाये, ताकि कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा सके. मगर मंच पर बैठे लोग वहां डटे रहे. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इससे उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, करियावां के धानेश्वर यादव समेत कई लोग घायल हो गए. इस दौरान खेसारी लाल को भी एक पत्थर लगा. इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल से निकल गये. आयोजकों ने उन्हें काफी रोकने का प्रयास किया, मगर वे नहीं रुके. उनके जाने की सूचना के बाद दर्शक और उग्र हो गये. कार्यक्रम में कलाकार निशा दुबे, आनंद मोहन, गायकी आंचल सिंह, गायक मोनू चौबे, सुमन सिंह, अंकित मिश्रा की टीम को अपना जलवा दिखाने का मौका ही नहीं मिला. मौके पर पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीकांत यादव, जिप सदस्य पवन सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार नाथ यादव, प्रमुख जय प्रकाश राम, भीम कुमार यादव, भोला यादव, गणपत यादव, विनोद यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
रउआ लोग शांति से बैठी, आउर कार्यक्रम के आनंद लिही
दर्शकों के शोर-शराबा पर खेसारी लाल व आनंद मोहन से दर्शको से अपील करते हुए भोजपुरी में कहा कि रउआ लोग शांति से बैठी और कार्यक्रम के आनंद लेही. कहा कि अभी कार्यक्रम शुरू भइल बा, सारी रात चली. रउआ के लोग खूब मनोरंजन होइ. शांति से कार्यक्रम पेश करे दिही, मंच पर जुटल लोग भी मंच खाली कर दिही. मगर किसी ने कलाकारो की अपील भी नहीं सुनी और एक मनोरंजन कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें