तीन रुपये में बच्चे व पांच रुपये में 12 साल के ऊपर के लोग ले सकेंगे पार्क का आनंद
28 वार्डों में 1.82 करोड़ से नाली व पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास
झुमरीतिलैया : आखिरकार शहर में चिल्ड्रेन पार्क का उदघाटन शुक्रवार को हो ही गया. इससे पूर्व में तीन बार उदघाटन टलने के बाद इसके उदघाटन की तिथि को लेकर संशय था, पर कुछ दिन पूर्व इसके उदघाटन को लेकर तिथि निर्धारित हुई और शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने शुक्रवार को चिल्ड्रेन पार्क का उदघाटन किया.
करीब 75 लाख की लागत से बने इस चिल्ड्रेन पार्क के उदघाटन के मौके पर शिक्षा मंत्री ने शहर के चहुंमुखी विकास की प्रतिबद्धता दोहरायी. कहा कि कोडरमा का विकास उनकी प्राथमिकता है. शहर के प्रखंड मुख्यालय के पास करीब ढाई वर्ष पूर्व चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया था. दो वर्ष में यह पार्क बनकर तैयार हुआ. पार्क में आकर्षक झूले, फूलों की क्यारी व अन्य सुविधाएं आकर्षण का केंद्र हैं. पार्क को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.
हालांकि शुरुआत में अप्रोच रोड व झूला, शौचालय आदि की गुणवत्ता को लेकर मंत्री ने आपत्ति जतायी थी. बाद में मामला मुख्यमंत्री जन संवाद में पहुंचने पर निर्माण कार्य की जांच भी की गयी. जांच के बाद तैयार चिल्ड्रेन पार्क उदघाटन का इंतजार कर रहा था. शुक्रवार को उद्घाटन के साथ ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया. पार्क में प्रवेश के लिए दो तरह के टिकट रखे गये हैं. पांच साल से 12 साल तक के बच्चो के लिए तीन रुपये व 12 साल से ऊपर के लोगों के लिए पांच रुपये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है.
उदघाटन के मौके पर पहुंची मंत्री ने झूला का आनंद लिया. मौके पर नगर प्रबंधक शशि रंजन, भाजपा जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष देव नारायण मोदी, चंद्रशेखर जोशी, शिवेंद्र सिन्हा, अभय कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि मीता सिन्हा, कोडरमा नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश सिंह, बासुदेव शर्मा, विक्रम सिंह परिमल, अजय झा, राकेश शर्मा, वार्ड पार्षद विशाल सिंह, सुनील बड़गवे, राज किशोर प्रसाद उपस्थित थे. पार्क के उदघाटन के बाद मंत्री ने शहर के 28 वार्डों में नाली व पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वार्डों में करीब एक करोड़, 82 लाख की लागत से नाली व पीसीसी सड़क का निर्माण होना है.