13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पक्ष ने सराहा, विपक्ष ने नकारा

कोडरमा : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बुधवार को संसद में पेश आम बजट को जहां पक्ष ने शानदार बताया है, वहीं विपक्षी दलों ने इसे खारिज करते हुए आम जनता के लिए निराशाजनक करार दिया है. बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री सह राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा […]

कोडरमा : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बुधवार को संसद में पेश आम बजट को जहां पक्ष ने शानदार बताया है, वहीं विपक्षी दलों ने इसे खारिज करते हुए आम जनता के लिए निराशाजनक करार दिया है. बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री सह राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह पूरी तरह निराशाजनक वाला बजट है. बजट जनहित में नहीं है. लोगों को कोई बड़ी राहत नहीं मिली है. पुरानी बातों को ही इस बार के बजट में रिपीट किया गया है. नयी योजना नहीं दिख रही.
किसान के लिए कुछ खास नहीं है. रोजगार बड़ा मुद्दा है, पर इस मुद्दे पर कोई विशेष बात बजट में नहीं दिखी. रेलवे के क्षेत्र में भी कुछ खास इस बजट में नहीं है. वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह ने बजट को शानदार बताते हुए कहा कि बजट देश को विकास के रास्ते पर ले जाने वाला है. टैक्स में छूट देकर आम व मध्यम वर्ग के लोगों को राहत दी गयी है.
गांव पर सरकार का ध्यान है. रोजगार से लेकर अन्य चीजों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. हर गांव में बिजली देने का वादा सरकार पूरा करेगी. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह राष्ट्रीय सह संयोजक चिकित्सक प्रकोष्ठ डॉ राम सागर सिंह ने वजट की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड में एम्स खुलने से गरीब व असाध्य रोग के मरीजों को राहत मिलेगी.
देश में 3000 हजार जन औषधि केंद्र खुलेंगे. ऐसे में मरीजों को 30 से 60 प्रतिशत कम दाम में दवा और यंत्र मिलेंगे. ग्रामीण छेत्र में किसानों व मजदूरों के आर्थिक स्थिति में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा. 10 लाख करोड़ किसानों के लिए प्रावधान किया गया है. कृषि क्षेत्र में रोजगार पैदा होगा. मजदूरों को रोजगार मिलेगा. युवा राजद नेता शैलेश कुमार शोलू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आज बजट में कुछ खास नहीं है. युवाओं के लिए कोई नयी योजना सरकार के पास नहीं है. नोटबंदी के बाद आम जनता बड़ी राहत की उम्मीद कर रही थी, पर इस बजट में ऐसा कुछ नहीं दिखा.
भाकपा नेता सह जिप सदस्य महादेव राम ने इस बजट को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बजट में किसानों का ध्यान नहीं रखा गया है. भाजपा की सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है. भाकपा माले नेता श्यामदेव यादव ने भी बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ खास नहीं है. बसपा के जिला अध्यक्ष सईद नसीम ने कहा कि सरकार ने लोक लुभावन बजट पेश किया है. पिछले बजट की घोषणा अभी तक आधी-अधूरी है. ऐसे में इस तरह की नयी घोषणाओं पर कैसे विश्वास किया जाये. नोटबंदी के बाद जो परेशानी गरीबों, किसानों, व्यापारियों को उठानी पड़ी हैं, उससे निजात दिलाने के लिए बजट में कुछ नहीं है.
देश के विकास के लिए मजबूत बजट: मंत्री : प्रदेश की शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डाॅ नीरा यादव ने बुधवार को पेश आम बजट को देश के विकास के लिए मजबूत बजट बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है और मध्य वर्ग को राहत भी मिली है.
झारखंड में एम्स के लिए उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि इस बजट में महिला कल्याण पर विशेष ध्यान रखा गया है, जो दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार महिलाओं की हर क्षेत्र में तरक्की चाहती है. उन्होंने कहा कि इस साल का बजट हर तरीके से बेहतर और सभी वर्ग केहित में है. इससे रोजगार सृजनऔर ग्रामीण इलाकों में विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें