आत्मा शासकीय निकाय की बैठक
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में मंगलवार को आत्मा शासकीय निकाय की बैठक हुई. बैठक में पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि की गयी. डीसी ने निर्देश दिया की विभागीय प्रशिक्षण के लिए जरूरत की राशि पशुपालन व मत्स्य विभाग से मांग करने, धान बीज अधिप्राप्ति के लिए भी निर्देश दिया गया. बैठक में विभिन्न योजना अंतर्गत लाभुकों के बीच वितरण किये जाने वाले पंप सेटों की संख्या में वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया, जिसे पारित किया गया. बताया जाता है कि बीजीआरइआइ योजना के तहत खरीफ में 136 से 187 और रबी फसल में 153 पंप सेटों से 211, एनएफएसएम योजना के तहत दी जाने वाली पंप सेटों की संख्या 70 से 96 की गयी.
जबकि एनएमओओपी योजना के तहत वितरित की जाने वाली पंप सेटों की संख्या 20 से बढ़ा कर 27 की गयी. मौके पर विभागीय महाप्रबंधक सत्यनारायण प्रसाद, एलडीएम सुधीर शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक ललितेश्वर प्रसाद, डॉ सुबोध कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपांकर सीट, बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद मौजूद थे.