Advertisement
विकास की उम्मीद रखना बेकार
झुमरीतिलैया : अखिल भारतीय नौजवान संघ कोडरमा जिला इकाई की बैठक पंसस धनंजय यादव की अध्यक्षता में राणीसती धर्मशाला में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में रोज डीजल व पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है, अंतरराष्ट्रीय बाजार […]
झुमरीतिलैया : अखिल भारतीय नौजवान संघ कोडरमा जिला इकाई की बैठक पंसस धनंजय यादव की अध्यक्षता में राणीसती धर्मशाला में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में रोज डीजल व पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम नहीं बढ़ने के बावजूद देश में महंगाई बढ़ गयी है.
कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार से विकास की उम्मीद रखना बेकार है. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद नौजवानों की उम्मीद बढ़ी थी कि यहां रोजगार के अवसर सृजित होंगे. मगर ठेका मजदूर पद्धति के द्वारा नौजवानों के साथ छल किया जा रहा है. जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि स्थानीय नीति का लाभ स्थानीय नौजवानों को नहीं मिल रहा है बल्कि रघुवर सरकार द्वारा लागू किये गये स्थानीय नीति से बाहरी लोगों को मदद मिल रही है.
कहा कि बांझेडीह प्लांट में डीवीसी प्रबंधन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रहा है. संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि पारा सिस्टम से बेरोजगारों को नौकरी दी जाती है. उनके लिए पेंशन की कोई व्यवस्था नहीं है. प्रतिमाह हजारों नौजवान झारखंड से पलायन कर रहे है. कोडरमा अंचल सचिव प्रकाश रजक ने कहा कि बेरोजगारों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलनी चाहिए. बैठक को पुरुषोतम यादव, सकिंद्र कुमार, सोनिया देवी, सुभाष रजक, रमेश यादव, राजेश सिंह आदि ने संबोधित किया.
नौकरियों में रिक्त पदों पर बहाली, उच्च शिक्षा की नि:शुल्क व्यवस्था, शिक्षा के व्यवसायिक करण पर रोक लगाने आदि सवालों को लेकर एआइएसएफ व एआइवाइएफ द्वारा 23 जनवरी को प्रस्तावित विधानसभा मार्च में भारी संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर जयनगर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, अभिजीत कुमार, रंजीत दास, उमेश सिंह, राजेश सिंह, उमेश वर्मा, दिनेश यादव, चूरामन दास, महेश सिंह, कैलाश रजक, बबलू दास, रंजीत भारती, उदय भारती, कामेश्वर पंडित, शमीम खान मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन बीरेंद्र यादव ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement