मैग्मा फाइनेंस में लूट-पाट का खुलासा
झुमरीतिलैया : मैग्मा फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड में दिन दहाड़े हुई लाखों रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने करीब चार माह बाद एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. हालांकि लूटी गयी राशि का पता नहीं चल पाया है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष कुमार उर्फ बबलू (पिता बांके सिंह मोहम्मदपुर नवादा थाना शेखपुर सराय जिला शेखपुर बिहार) के रूप में हुई है.
शनिवार को तिलैया थाना में प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ श्रवण कुमार ने बताया कि लूटकांड में शामिल गिरोह के सदस्यों की पहचान कर ली गयी है. इसमें एक की गिरफ्तारी हुई है, जबकि लूटे गये तीन मोबाइल के अलावा एक अन्य मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का एक साथी सीमा सिंह फिलहाल नवादा जेल में डकैती व आर्म्स एक्ट के तहत बंद है. उसे रिमांड पर लिया जायेगा. इस कांड में उसके अलावा बिहार के तीन अपराधियों व स्थानीय अपराधी की भी संलिप्तता जांच के क्रम में सामने आयी है. उन्होंने बताया कि अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. संतोष को नवादा से एसपी संगीता कुमारी के नेतृत्व में हुई छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया गया.
छापामारी दल में थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी, लाल बिहारी, पैंथर जवान प्रेमदीप के अलावा अन्य जवान शामिल थे. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि लूटी गयी 17 लाख की राशि में उसे तीन लाख रुपये मिले थे. इसमें से उसने एक मोटरसाइकिल खरीदी और बाकी का पैसा खर्च कर दिया. ज्ञात हो कि एक नवंबर 2013 को मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने मैग्मा फाइनेंस की स्थानीय शाखा से करीब 17.50 लाख रुपये लूट लिये थे.
चेन पुलिंग के आरोप में एक गिरफ्तार : झुमरीतिलैया. पुलिस ने 2987 अप सियालदाह अजमेर एक्स की चेन पुलिंग करने के आरोप में 22 वर्षीय राजेश सिंह (निवासी बदुआ थाना फतेहपुर) को गिरफ्तार कर गया जेल भेज दिया. राजेश पर पहाड़पुर में चेन पुलिंग करने का आरोप है.