पिता ने ससुरालवालों पर दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी
आरोपी पति कोडरमा प्रखंड में जनसेवक, छत से गिरने की बतायी बात
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के मडुआटांड़ में किराये के मकान में रहनेवाली विवाहित महिला की बीती रात संदिग्ध स्थिति में छत से गिरने से मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद ससुराल वालों ने आनन-फानन में शव को जला दिया. इधर, मृतका के पिता ने थाना में आवेदन देकर अपने दामाद व ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरोपी पति कोडरमा प्रखंड में जन सेवक के पद पर कार्यरत है. जानकारी के अनुसार कोडरमा प्रखंड में कार्यरत जन सेवक विकास रविदास (पिता- सुरेश कुमार) रविदास निवासी माधोपुर सतगावां मडुआटांड़ में किराये के मकान में रहता था. यहां वह अपनी मां, भाई व पत्नी के साथ प्रदीप कुमार दास (पिता- सरयू रविदास) के मकान में रह रहा था.
बीती रात करीब 10:30 बजे उसकी पत्नी 21 वर्षीय ज्योति कुमारी द्वारा छत से कूदने की जानकारी सामने आयी. घटना के बाद महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया, पर उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतका ज्योति के पिता अजय कुमार दास (पिता- स्व रूपन दास), निवासी हरिजन बस्ती करमा ने थाना में आवेदन देकर दहेज के लिए हत्या करने व साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को जला देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने कहा है कि एक मई 2015 को हिंदू रीति रिवाज से अपनी पुत्री ज्योति की शादी विकास कुमार के साथ की थी. शादी के पांच छह माह तक सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन बाद में दामाद ने वाशिंग मशीन, फ्रीज, सोने की अंगूठी व दो लाख रुपये की मांग करते हुए बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. बेटी ने यह बात बतायी, तो पंचायत द्वारा समझाया भी गया. बीच में सबकुछ ठीक ठाक रहा, पर 18 दिसंबर की रात 10:30 बजे अचानक फोन आया कि उनकी बेटी छत से गिर गयी है. जब तक वे मडुआटांड़ पहुंचे, पता चला कि सभी सदर अस्पताल गये हैं.
सदर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि सभी सतगावां चले गये हैं. सुबह पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो गयी और ससुराल वालों ने शव को जला दिया है. उन्होंने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप अपने दामाद विकास कुमार, देवर दीपक कुमार व सास शीला देवी पर लगाया है. मृतका को नौ माह की एकबच्ची थी.