Advertisement
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा
डीएवी स्कूल में अंतर विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कोडरमा स्कूल सहोदया कांप्लेक्स के तहत सीबीएसइ के आठ स्कूल हुए शामिल झुमरीतिलैया : कोडरमा स्कूल सहोदया कांप्लेक्स के तत्वावधान में पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतर विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा मान्यता प्राप्त आठ […]
डीएवी स्कूल में अंतर विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
कोडरमा स्कूल सहोदया कांप्लेक्स के तहत सीबीएसइ के आठ स्कूल हुए शामिल
झुमरीतिलैया : कोडरमा स्कूल सहोदया कांप्लेक्स के तत्वावधान में पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतर विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा मान्यता प्राप्त आठ विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीव कुमार चौधरी थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ. विद्यालय की छात्राओं द्वारा बाल रामायण पर आधारित नृत्य, कश्मीरी नृत्य तथा लावणी नृत्य प्रस्तुत किया गया. प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य लोगों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि के साथ ही सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट व अन्य स्कूलों के प्राचार्य ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान प्रदर्शनी की प्रशंसा की. प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. दोपहर दो बजे तक चली प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक जी क्रांति कुमार शामिल हुए. उन्होंने उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स के लिए चुने गये प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षिका एमके चड्ढा ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement