Advertisement
वाद विवाद प्रतियोगिता में देवांश को प्रथम स्थान
सैनिक स्कूल तिलैया में अंतर सदनीय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में अंतर सदनीय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पक्ष व विपक्ष में छह-छह वक्ताओं ने तर्कपूर्ण ढंग से अपने विचार रखें. प्रतियोगिता का विषय-भारत वर्षो पुरानी अपनी सांस्कृतिक विशेषता व नैतिक मूल्यों को खोता जा […]
सैनिक स्कूल तिलैया में अंतर सदनीय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में अंतर सदनीय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पक्ष व विपक्ष में छह-छह वक्ताओं ने तर्कपूर्ण ढंग से अपने विचार रखें. प्रतियोगिता का विषय-भारत वर्षो पुरानी अपनी सांस्कृतिक विशेषता व नैतिक मूल्यों को खोता जा रहा है, था. इस विषय पर पक्ष में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज हम आधुनिकता के मोह में पड़कर अपने पुराने आदर्शो, विचारो, तीज त्योहारों व सामाजिक प्रतिबद्धाओं से दूर होते जा रहे है.
वहीं विपक्ष ने अपनी बात रखते हुए कहा कि परिवर्तन शाश्वत नियम है और युगानुकूल परिवर्तन का मतलब यह नहीं कि हम अपने संस्कृति से अलग हो रहे है. आज भी हम परिवार आस्था व पर्व त्योहारों से उतने ही जुड़े है जितना पहले जुड़े थे. निर्णायक मंडल द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर पाटलिपुत्र हाउस के देवांश को प्रथम, मगध हाउस के कौशल को द्वितीय व आर्य भट्ट के अनुराग को तृतीय स्थान मिला. इन विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया.
इसके पूर्व में हुई भाषण प्रतियोगिता व वाद विवाद के संयुक्त परिणाम के आधार पर पाटलीपुत्र हाउस को ओवर ऑल चैंपियन का खिताब दिया गया. चैंपियन का खिताब हाउस मास्टर मो. राशीद, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट विकास कुमार, हाउस कैप्टन मोहम्मद तौसिफ ने प्राप्त किया. प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि आज कैडेटों ने जिस तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, इससे यह कहने में कोई संकोच नहीं की हमारी संस्कृति विरासत की नींव इतनी गहरी है कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन व विकास की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए भी हमारी भारतीयता अक्षुण है
इसकी झलक सैनिक स्कूल के कैडेटो में साफ दिखती है. उन्होंने कहा कि अपने संस्कारों के साथ बढ़ रहे कैडेट नि:संदेह आदर्शो की प्रतिमूर्ति है और इस स्थिति में हमारी सभ्यता व संस्कृति पर कोई आंच नहीं आने वाली है. मौके पर उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार, सिनियर मास्टर कविता प्रकाश व अन्य गणमान्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement