कोडरमा बाजार : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 16 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचेगी. राज्यपाल चंदवारा प्रखंड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करेंगी. राज्यपाल के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार राज्यपाल सबसे पहले सैनिक स्कूल तिलैया पहुंचेगी.
इसके बाद चंदवारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन का उदघाटन करेंगी व पिपराडीह में नारी अदालत की कार्रवाई से अवगत होंगी. इसके अलावा जोलहकरमा में पेयजलापूर्ति योजना व एसबीएम का निरीक्षण करेंगी. राज्यपाल सैनिक स्कूल तिलैया में बच्चों को संबोधित भी करेगी. हालांकि, राज्यपाल का कार्यक्रम अभी संभावित है और इसको लेकर टाइम टू टाइम कार्यक्रम जिला प्रशासन स्तर पर तैयार कर लिया गया है.