Advertisement
मुसलिम पर्सनल लॉ संविधान का एक अंग
मसजिद मुहल्ला से निकाली रैली जयनगर : तनजीम अहले सुन्नत के बैनर तले मुसलिम समाज ने गुरुवार को मसजिद मुहल्ला में तीन तलाक में बदलाव के खिलाफ रैली निकाली. रैली में शामिल लोग धार्मिक कानून से छेड़छाड़ बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे. रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा […]
मसजिद मुहल्ला से निकाली रैली
जयनगर : तनजीम अहले सुन्नत के बैनर तले मुसलिम समाज ने गुरुवार को मसजिद मुहल्ला में तीन तलाक में बदलाव के खिलाफ रैली निकाली. रैली में शामिल लोग धार्मिक कानून से छेड़छाड़ बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे. रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.
सभा की अध्यक्षता असकुर रहमान व संचालन मुमताज आलम ने किया.सभा में वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश में सदियों से विभिन्न धर्म संस्कृति व सभी समाज के लोग रहते है. सभी को अपना धर्म मानने का अधिकार है. वक्ताओं ने कहा कि मुसलिम पर्सनल लॉ संविधान का एक अंग है. इसमें मुसलिम समुदाय को विशेष कानून प्रदान की गयी है. परंतु केंद्र की भाजपा सरकार तीन तलाक के मामले में हस्तक्षेप कर रही है. इसके लिए न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल किया है कि इस कानून में बदलाव होना चाहिए.
वक्ताओं ने कहा कि यह संविधान द्वारा प्रदान किये प्रावधान का उल्लंघन है तथा विशेष अधिकारों का हनन है. वक्ताओं ने कहा कि इसे किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. सरकार मुसलिम पर्सनल लॉ से छेड़छाड़ करना बंद करें, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
सभा को इसलाम अंसारी, इब्राहिम अंसारी, सरवर खान, चूरन खान, अनवर सफी, मुश्ताक अंसारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर मौलाना रज्जाक, मौलाना सेराजू कादरी, गुलाम सरवर, नेजाम खान, इसराइल अंसारी, आदिल खान, मुक्तार खान, रहमत खान, बाबू खान, असगर अंसारी, इलाही अंसारी, अब्दुल हाफिज, नौशाद खान, बक्सर खान समेत काफी संख्या में मुसलिम समाज के लोग मौजूद थे. सभा के बाद सीओ बालेश्वर राम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement