23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तू फिर जल्दी आना मां…

भक्तिभाव के साथ दुर्गा पूजा संपन्न, मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विभिन्न जलाशयों में किया गया विसर्जन श्रद्धालुओं ने मांगी सुख, शांति व समृद्धि महिलाओं ने सिंदूर खेल कर अमर सुहाग की कामना की कोडरमा : आदि शक्ति मां दुर्गा को गुरुवार की शाम भक्तों ने नम आंखों से विदाई दी. इसके साथ ही नवरात्रि […]

भक्तिभाव के साथ दुर्गा पूजा संपन्न, मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विभिन्न जलाशयों में किया गया विसर्जन
श्रद्धालुओं ने मांगी सुख, शांति व समृद्धि
महिलाओं ने सिंदूर खेल कर अमर सुहाग की कामना की
कोडरमा : आदि शक्ति मां दुर्गा को गुरुवार की शाम भक्तों ने नम आंखों से विदाई दी. इसके साथ ही नवरात्रि व दुर्गापूजा भक्तिभाव से संपन्न हो गया. पूरे जिले में गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमाएं विभिन्न जलाशयों में विसर्जित की गयी. इस दौरान जहां मां दुर्गा के जयकारों से जहां आसमां गुंजायमान होता रहा, वहीं श्रद्धालुओं ने मां से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. महिलाओं ने पूजा पंडालों के पास मां को विदाई देने के दौरान सिंदूर खेला खेल अमर सुहाग की कामना की.
मां की विदाई के दौरान भक्तों के आंखों से आंसू छलक पड़े. बोझिल मन से श्रद्धालुओं ने अगले बरस फिर आना मां का निमंत्रण दिया. प्रतिमा विसर्जन को लेकर जगह-जगह पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. शहर के महतो आहर, इंदरवा तालाब, चाराडीह तालाब सहित अन्य जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. मुहर्रम को लेकर इस बार मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन करने की तिथि 13 अक्तूबर को निर्धारित की गयी थी.
प्रखंडों में भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन : मरकच्चो/डोमचांच/सतगावां. सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति नवलशाही द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान कई श्रद्धालुओं की आंखों से आंसू छलक पड़े. विदाई के समय भक्तों ने विश्व कल्याण के लिए मां को अगले वर्ष पुनः आने का निमंत्रण दिया. मसमोहना व मरकच्चो में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन देर शाम को किया गया. महिलाओं ने मां की विदाई के वक्त दुर्गा माता के गोद भरने की रस्म अदा की.
उपस्थित महिलाओं ने मांग में सिंदूर लगाकर एक दूसरे को विजयादशमी की बधाई देते हुए अमर सुहाग की कामना की. इधर, सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति नवलशाही बाच्छेडीह के तत्वावधान में बुधवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. सिबाका म्यूजिकल ग्रुप, गिरिडीह द्वारा आसनसोल वर्द्धमान व कलकत्ता से पहुंचे कलाकारों व अदाकाराओं ने एक से बढ़कर एक गीत, संगीत व रिकाॅर्डिंग डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया. कलाकारों में मास्टर संटू, दुर्गा प्रसाद, मिस मुस्कान, मिस अंशु, मिस अनु, मिस पूजा, मिस पायल ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत व भोजपुरी गीतों पर ठुमके लगा कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.
कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मुखिया अर्जुन साहू व झाविमो नेता भीम साव ने किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार आनंद, सचिव बीरेंद्र यादव, शंकर साव, समाजसेवी सुनील राम, महावीर यादव, तारणी प्रसाद, धर्मेंद्र साव, सुखदेव साव, चंदन साव, बुलाकी साव, प्रदीप साव, रिंकू यादव, मथुरा मोदी, महावीर राणा मौजूद थे. डोमचांच टैक्सी स्टैंड व काली मंडा में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ गुरुवार को शिवसागर तालाब में किया गया.
बंग समुदाय के लोगों ने सिंदूर खेला खेल कर सुहागन रहने का वरदान व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. विसर्जन के मौके पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया था. मौके पर रिंकू सिंह, पंसस मुकेश कुमार, रामीराम भंडारी, मयंक कुमार, उमेश वर्मा, शिबू राम, उप मुखिया संजय सिंह धारावी, अनूप पांडेय, अभिषेक सिंह, वीरेंद्र राम, पवन पांडेय, सकलदेव सिंह, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.
इधर, सतगावां में भी गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जित की गयी. मौके पर बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद यादव, दंडाधिकारी बीसीओ मिथलेश कुमार आदि सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें