Advertisement
कार्यालय में कोर्ट प्रोसेस मैनेजमेंट सिस्टम शुरू
एसपी ने कहा, अब कानूनी प्रक्रिया होगी पारदर्शी, मिनटों में थाना पहुंचेगा सम्मन कोडरमा बाजार. पुलिस व अदालती प्रक्रिया तकनीक के जरिये सहज व सुलभ बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में कोर्ट प्रोसेस मैनेजमेंट सिस्टम (सीटीएमएस) सॉफ्टवेयर की शुरुआत एसपी जी क्रांति कुमार ने की. मौके पर एसपी ने बताया […]
एसपी ने कहा, अब कानूनी प्रक्रिया होगी पारदर्शी, मिनटों में थाना पहुंचेगा सम्मन
कोडरमा बाजार. पुलिस व अदालती प्रक्रिया तकनीक के जरिये सहज व सुलभ बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में कोर्ट प्रोसेस मैनेजमेंट सिस्टम (सीटीएमएस) सॉफ्टवेयर की शुरुआत एसपी जी क्रांति कुमार ने की. मौके पर एसपी ने बताया कि इस सिस्टम के चालू होने पर सम्मन, वारेंट कुर्की समेत अन्य अदालती मामले में त्वरित गति आयेगी. उन्होंने बताया कि कोर्ट में ट्रायल के क्रम में गवाहों को प्रस्तुत होने में लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. इसमें समय भी अधिक लगता था.
इससे कभी-कभी अभियुक्त को लाभ भी मिल जाता था, पर अब ये काफी सरल हो जायेगा. एसपी ने कहा कि इसके माध्यम से कोर्ट द्वारा प्राप्त सम्मन की हार्ड कॉपी स्कैन कर संबंधित थानों को मिनटों में भेज दी जायेगी. इस माध्यम से संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा की गयी कार्रवाई की प्रिंट आउट डाउनलोड कर सम्मन की हार्ड कॉपी के साथ अटैच कर न्यायालय को समर्पित कर दिया जाता है. इससे न्यायालय के केसों को समय पर पूरा किया जा सकेगा. साथ ही संगीन कांडों की ट्रायल भी कम वक्त में पूरा हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि इस सॉफ्टवेयर से कानूनी कार्रवाई में पारदर्शिता तो रहेगी ही साथ ही अनुसंधान कर्ता की जिम्मेवारी रहेगी कि वह किसी में मामले में समय पर अनुसंधान करें. गौतम कुमार ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर कोडरमा से पहले गुमला, गोड्डा, बोकारो, सिमडेगा, हजारीबाग व लोहरदगा में शुरू हो चुका है. मौके पर कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह भी मौजूद थे.
सीटीएमएस में लगे कलर बटन बतायेंगे स्टेटस
सीटीएमएस में लगे सफेद, वायलेट, हरा, पीला और लाल रंग के बटन न्यायालय से आनेवाले मामलों का स्टेटस बताने का काम करेंगे. जानकारी के मुताबिक सफेद रंग न्यायालय से आनेवाले विभिन्न मामलों को स्टोर करने की जानकारी देगा, वहीं वॉयलेट रंग प्राप्त आवेदन, हरा रंग मामलों के निष्पादन की संख्या, पीला रंग यह दिखायेगा की संबंधित मामले को अभी तक देखा नहीं गया, जबकि लाल रंग लंबित मामलों की जानकारी देगा. इस सुविधा से एसपी अपने कार्यालय से ही थानास्तर पर कांडों को लेकर हो रही कार्रवाई की जानकारी ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement