कोडरमा : चाइल्ड लाइन व समर्पण के प्रयास से एक नवजात शिशु (बच्ची ) की जान बची. मंगलवार की सुबह सात बजे एक किसान ने लाराबाद स्थित झाड़ी में नवजात बच्ची को देखा.
इसकी सूचना उस रास्ते से गुजर रहे मूर्त मोदी व चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य संतोष कुमार वर्णवाल को दी. श्री वर्णवाल ने उस बच्ची को लेकर डाॅ नरेश पंडित के यहां इलाज के लिए ले गये. डॉक्टर ने पुलिस का मामला कह कर इसका इलाज नहीं किया. फिर डॉ विकास चंद्रा के यहां प्राथमिक इलाज करवा कर सदर अस्पताल ले आया. जहां बच्ची अभी भी इलाजरत है.
बच्ची को गोद लेने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं, पर बच्ची पर दावा करनेवाले अभी भी सामने नहीं आये है. इधर, चाइल्ड लाइन के तीन सदस्य संतोष कुमार वर्णवाल, मुन्नी देवी व रेखा देवी सुबह से लेकर अभी तक बच्ची को संरक्षण दे रहे हैं. सीडब्लूसी व थाना को मामले को लेकर सूचना दी गयी है. संस्था समर्पण व चाइल्ड लाइन को इस पुनीत कार्य के लिए कई व्यक्तियों ने बधाई दी है.