24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 हजार से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल

कोडरमा बाजार/झुमरी तिलैया : सावन की तीसरे सोमवारी के मौके पर झुमरीतिलैया के झरनाकुंड से ध्वाजाधारी धाम तक 15 किलोमीटर तक शिवभक्तों की टोली की कतार कांवर पद यात्रा में शामिल हुई. कांवर पद यात्रा को स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व समाजसेवी कैप्टन आनंद ने दीप प्रज्वलित कर तथा नारियल फोड़ […]

कोडरमा बाजार/झुमरी तिलैया : सावन की तीसरे सोमवारी के मौके पर झुमरीतिलैया के झरनाकुंड से ध्वाजाधारी धाम तक 15 किलोमीटर तक शिवभक्तों की टोली की कतार कांवर पद यात्रा में शामिल हुई. कांवर पद यात्रा को स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व समाजसेवी कैप्टन आनंद ने दीप प्रज्वलित कर तथा नारियल फोड़ कर रवाना किया.
इस यात्रा में लगभग 75 हजार की संख्या में लोग माथे पर ओम नमः शिवाय: की पट्टी एवं कई श्रद्धालु केसरिया वस्त्रों में शामिल हुए. ध्वाजाधारी धाम पहुंचे शिव भक्तों ने 777 सीढ़ी चढ़ कर बाबा भोले को जलाभिषेक किया. पद यात्रा में एक सुसज्जित ट्रक में देवी देवताओं की तसवीर तथा दूसरे सुसज्जित ट्रक पर शिव दरबार तथा एक सुसज्जित ट्रक में भजन मंडली व टीम शामिल थे. भजन मंडली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन नाच कांवरिया शिव के नगरी, बनके पूजरिया रे., मोर भंगिया के.., न ही खोवा मेवा, न ही मिसरी मलाई..
आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे. गायक में बबलू सिंह, राकेश कपसिमे, सतीश भादानी ने बाबा भोले शंकर, वीर हनुमान, माता दुर्गा आदि पर भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मनोज साव, सतीश भदानी, बबलू सिंह, सत्येंद्र नारायण सिन्हा, अरविन्द चौधरी, राकेश कपसिमें, राजेश गुप्ता, विशाल कपसिमें, संतोष सिंह, गुड्डू कुमार, अमन कपसिमें, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, आशीष भदानी, आनन्द मुखर्जी, बबलू पांडेय, प्रेम नारायण मेहता, सूरज गुप्ता शुभम कपसिमे राजेश कपसिमे आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.
कई सामाजिक संगठन सक्रिय रहे : कांवर पद यात्रा में झुमरीतिलैया, असनाबाद, करमा, चाराडीह, लखीबागी, कोडरमा हनुमान मंदिर सहित डेढ़ दर्जन स्थानों पर स्वयंसेवी संगठन, धार्मिक संगठन, पूजा समितियों के तत्वाधान में कांवरियों के लिए पानी, शरबत, चाय, फल आदि वितरण किया गया.
इंदरवा में नवयुवक विकास समिति द्वारा शरबत, खुदरा पट्टी में लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा चाय, फल विक्रेता की ओर से फल, उमानाथ मंदिर करमा की ओर शरबत पानी, कोडरमा जिला विद्युत साउंड एवं लाइट समिति द्वारा शरबत पानी, चाराडीह समिति द्वारा शरबत पानी, जेजे कॉलेज के निकट शिवमंदिर के द्वारा फल, बालाजी पब्लिक स्कूल द्वारा शरबत की व्यवस्था की गयी थी. महाराणा प्रताप चौक के समीप सिंदुरिया अखिल भारतीय क्षेत्रीय चंद्रवंशी समाज असना इंदरवा दस्तावेज नवीस, रमेश प्र यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय के छात्र छात्राओं द्वारा लखीबागी के समीप चाय और पेयजल,सर्राफा व्यवसाय संघ , मोटर पार्ट्स संघ के द्वारा पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गयी थी.
वहीं हमदर्द कमेटी द्वारा बसपा नेता सईद नसीम के नेतृत्व में शरबत, पानी व बेलपत्र का वितरण किया गया. रमेश प्रसाद यादव सेवा समिति द्वारा भी श्रद्धालुओं की सेवा की गयी. इसके अलावा नवयुवक संघ लखीबागी, शिवमंदिर कमेटी लखीबागी,कोडरमा बाजार हनुमान मन्दिर के समीप शिवभक्तों के लिए पेयजल शरबत की व्यवस्था की गयी थी. कोडरमा थाना की ओर से भी पेयजल और शरूत की व्यवस्था की गयी थी.
सेवा भारती कोडरमा द्वारा जनता होटल के पास शरबत का वितरण तथा एबुंलेस उपलब्ध करायी गयी थी. नंदी बाबा ट्रस्ट द्वारा रास्ते में पुष्प वर्षा की गई.
नंदी बाबा ट्रस्ट ने की महाप्रसाद की व्यवस्था : कोडरमा ध्वजाधारी धाम के निकट नंदी बाबा ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालु भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी. इसमें पूड़ी सब्जी के अलावा खीर का प्रसाद बुंदिया एवं हलवा का प्रसाद वितरण किया गया. नंदी बाबा ट्रस्ट के चुन्नी महाराज, उदय सिंह, मदन साव, संजय शर्मा, विजय गोयल, सुनील, अजित खाटूवाला, विशाल सिंह, दीपक शर्मा, शशि रजत, विक्की साव, अशोक सिंह, विमल मोदी, गुड्डू गुप्ता, अनिल सिंह, प्रीतम सोनकर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम कांवर पदयात्रा को लेकर झुमरीतिलैया स्थित झरनाकुंड से लेकर ध्वजधारी धाम तक जगह जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. डीसी संजीव कुमार बेसरा व एसपी क्रांति कुमार गडदेशी शोभा यात्रा की जानकारी लेते रहे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीओ प्रभात बरदियार, एएसपी मणिलाल मंडल, एसडीपीओ चन्देश्वर प्रसाद, डीएसपी कर्मपाल उरांव, कोडरमा थाना प्रभारी आनन्द मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान व पैंथर के जवान आदि लगे हुए थे.
कांवर पदयात्रा में दिखी कौमी एकता : इस बार कांवर पदयात्रा में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिला. झुमरीतिलैया में हमदर्द कमेटी के बैनर तले बसपा नेता सईद नसीम समेत कई मुसलिम युवकों ने शिविर का आयोजन कर शिवभक्तों को पेयजल शर्बत ही नहीं पिलायी, बल्कि उन्हें पूजा के लिए बेलपत्र भी अर्पित किया. यही नजारा कोडरमा थाना के समीप भी देखने को मिला. जहां पत्रकार हाजी आफताब आलम अन्य मुसलिम युवकों के साथ शिवभक्तों को पेयजल और शरबत वितरण करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें