झुमरीतिलैया : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक शनिवार को नगर पर्षद के कार्यालय सभागार में हुई. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने की. बैठक में मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव उपस्थित थीं. बोर्ड की बैठक में शिक्षा मंत्री सह विधायक पहली बार शामिल हुईं, तो पार्षदों ने मंत्री के सामने समस्याओं की लंबी फेहरिस्त रख दी. इससे पहले बोर्ड के सदस्यों ने मंत्री का स्वागत किया. बैठक में मौजूद विभिन्न वार्ड पार्षदों ने मंत्री के समक्ष पानी, बिजली, सड़क, सफाई के साथ राशन कार्ड से लेकर ट्रैफिक जैसी समस्याओं से भी अवगत कराया. मंत्री नीरा यादव ने प्राथमिकता के अनुसार सभी समस्याओं को अतिशीघ्र निपटाने का भरोसा दिया.
उन्होंने नगर विकास द्वारा लगाये जा रहे एलइडी बल्ब की गुणवत्ता पर ध्यान रखने का निर्देश दिया. बोर्ड की बैठक में तीन करोड़ 82 लाख की योजना पारित हुई. इस राशि से सड़क व नाली का निर्माण कराया जायेगा. शहर के सभी पोखर/तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया. शहर के सभी दुकानदारों को दुकान के सामने डस्टबीन लगाने का निर्देश जारी करने का निर्णय हुआ. ऐसा नहीं करनेवाले दुकानदारों पर 500 रुपये जुर्माना करने का भी निर्णय हुआ. सुधार नहीं करनेवालों पर प्राथमिकी तक की कार्रवाई की जाएगी.