Advertisement
भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
डोमचांच : अवैध शराब की बिक्री रोकने को लेकर जिला प्रशासन व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में बुधवार को शहीद चौक स्थित एक दुकान में छापामारी की गयी. इसमें दुकान के अंदर के हिस्से से भारी मात्रा में अवैध अंगरेजी शराब जब्त किया गया. टीम ने […]
डोमचांच : अवैध शराब की बिक्री रोकने को लेकर जिला प्रशासन व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में बुधवार को शहीद चौक स्थित एक दुकान में छापामारी की गयी. इसमें दुकान के अंदर के हिस्से से भारी मात्रा में अवैध अंगरेजी शराब जब्त किया गया.
टीम ने मौके पर से अवैध शराब का कारोबार करनेवाले उपेंद्र साव (पिता- स्व. उमेश साव) को गिरफ्तार किया. टीम को कई पेटियों में रखे करीब 70 लीटर शराब बरामद हुआ. इसके बाद टीम ने थाना क्षेत्र के भेलवाटांड़ गांव के पास स्थित बेलहरी जंगल व मसनोडीह में छापामारी की, पर कोई नहीं मिला. छापामारी दल ने भेलवाटांड़ में एक घर में छापामारी कर चार ड्रम में रखा जावा महुआ, 10 लीटर महुआ शराब जब्त हुआ.
कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया. छापामारी दल में एसडीओ के अलावा उत्पाद अधीक्षक रामलीला रवानी, कमल नयन सिन्हा, ललित सोरेन व अन्य शामिल थे. ज्ञात हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद सीमावर्ती जिला कोडरमा में शराब की बिक्री व अवैध शराब बनाने का काम और जोरों पर शुरू हो गया है. इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement