Advertisement
डेडलाइन का हर हाल में पालन करें
कोडरमा बाजार : सिविल सेवा दिवस के मौके पर गुरुवार को डीआरडीए सभागार में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीसी श्री बेसरा ने कहा कि आज के परिवेश में जनता अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो गयी है. हम सबों को भी अपनी सोच बदलनी होगी. जब तक किसी […]
कोडरमा बाजार : सिविल सेवा दिवस के मौके पर गुरुवार को डीआरडीए सभागार में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीसी श्री बेसरा ने कहा कि आज के परिवेश में जनता अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो गयी है. हम सबों को भी अपनी सोच बदलनी होगी.
जब तक किसी कार्य के लिए डेडलाइन का अनुपालन नहीं होगा, तब तक हम जनता के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायेंगे. कार्यशैली में बदलाव लाकर हर कार्य को एक डेडलाइन के अंदर करना हमारा जिम्मेवारी है.
उन्होंने कहा कि दूसरे देशों से अधिक मजबूत हमारे देश की सिविल सेवा है. उप विकास आयुक्त सूर्य प्रकाश ने कहा कि सरकार ने हमें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे ईमानदारीपूर्वक निभाना हमारा कर्तव्य है.
कार्यक्रम को डीइओ पीपी झा, एलडीएम सुधीर शर्मा, कोडरमा बीडीओ प्रभाष कुमार दता समेत कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डीटीओ सुबोध कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई ने किया. मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीपीओ शाहिद अहमद, डीएसइ पीवी शाही, डीआइओ सुभाष यादव, उत्पाद अधीक्षक रामलीला रवानी, कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसडब्लूओ मनीषा वत्स के अलावा बीडीओ, सीओ समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement