जयनगर : प्रखंड के ग्राम कटिया से केवला चौपारण बारात जा रहे बारातियों के साथ मंगलवार की रात आठ बजे पेठियाबागी चौक जयनगर में कुछ लोगों ने हमला किया तथा बारातियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.
इस संबंध में कटिया निवासी शहनाज खातून ने थाना में आवेदन देकर महबूब खान, मदन खान, बिल्टू खान, रियाज खान, पेठियाबागी जयनगर निवासी गुल्टेन खान लोहाडंडा, नइम खान, मेराज खान जयनगर व 10- 15 अन्य पर मारपीट करने, छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.