कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में हुए छह अलग-अलग सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. लक्खीबागी के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक जयनगर निवासी श्याम देव यादव घायल हो गया.
उसे रिम्स भेजा गया. वहीं बोलेरो वाहन से दुर्घटनाग्रस्त लक्खीबागी के पप्पू यादव का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. कोडरमा घाटी के ललकी मोड़ के समीप अल्हे सुबह रांची से बिहारशरीफ जा रही विष्णुरथ बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में सवार संज्ञा देवी, विशेश्वर राम, संजय यादव, कौलेश्वर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये.
कुछ लोगों को मामूली चोट आयी है. उक्त लोगों का सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. कोडरमा घाटी में ही टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर होने से हरनौत निवासी कारू यादव हो गया. वहीं बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में उमेश यादव (पिता बिंदेश्वरी यादव निवासी रजौली, बिहार) घायल हो गया. वहीं कोडरमा बाजार के समीप मोटरसाइकिल सवार युवक राम प्रवेश कुमार नवादा निवासी घायल हो गया.