कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में व्यवस्था की खामियां लगातार सामने आ रही है. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. थाना क्षेत्र अंतर्गत परियोजना बालिका विद्यालय के समीप मारुति कार ने फुलवरिया निवासी अश्विनी कुमार के 10 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार को टक्कर मार दी.
हादसे में घायल बच्चे को जब इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, तो यहां उचित सुविधा भी नसीब नहीं हुई. डॉक्टर ने एक्सरे के लिए लिखा, तो उसे एक्स-रे रूम में ले जाने के लिए कोई भी स्वास्थ्यकर्मी सामने नहीं आया. न तो वार्ड ब्वायज नजर आये और न ही कोई नर्स.
ऐसे में परिजन खुद स्ट्रेचर पर घायल को लिटा कर एक्सरे रूम ले गये. फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.