28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा डीटीओ कार्यालय से अब मिलेगा परमिट

कोडरमा बाजार : जिले के ऑटो चालकों व मालिकों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें परमिट के लिए हजारीबाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. कोडरमा डीटीओ कार्यालय में ही उन्हें यह सुविधा अगले सप्ताह से मिलेगी. पहले यहां के ऑटो चालक व मालिकों को अपने ऑटो रिक्शा के परमिट के लिए हजारीबाग जाना पड़ता था. […]

कोडरमा बाजार : जिले के ऑटो चालकों व मालिकों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें परमिट के लिए हजारीबाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. कोडरमा डीटीओ कार्यालय में ही उन्हें यह सुविधा अगले सप्ताह से मिलेगी. पहले यहां के ऑटो चालक व मालिकों को अपने ऑटो रिक्शा के परमिट के लिए हजारीबाग जाना पड़ता था.
ऑटो चालकों की समस्या को देखते हुए डीटीओ सुबोध कुमार ने परिवहन सचिव से बात कर जिला परिवहन कार्यालय से ही परमिट निर्गत करने की मांग की. डीटीओ का प्रयास सफल हो गया है. इस संबंध में परिवहन सचिव का आदेश कार्यालय को प्राप्त हो चुका है. अगले सप्ताह से डीटीओ कार्यलय परमिट के लिए काम करने लगेगा. यह जानकारी देते हुए डीटीओ सुबोध कुमार ने बताया कि ऑटो चालकों की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
बताया कि अगले सप्ताह से पांच साल का परमिट मात्र 3150 रुपये शुल्क लेकर निर्गत किया जायेगा. डीटीओ के मुताबिक ऑटो का परमिट बनेगा हजारीबाग में ही पर कोडरमा में आवेदन लिया जायेगा और परमिट भी इसी कार्यालय से दिया जायेगा.
परमिट के लिए कैसे करें आवेदन: डीटीओ ने बताया कि परमिट के लिए आवेदन पत्र व बैंक चालान इसी कार्यालय से मिलेगा. आवेदक अपने आवेदन के साथ आरसी बुक वैधता फिटनेस प्रमाण पत्र अद्यतन टैक्स टोकन इंश्योरेंस फाइनेंस वाले ऑटो के लिए संबंधित फाइनेंस कंपनी से एनओसी के साथ आवेदन कर सकते हैं.
बिना परमिट के वाहनों को जब्त किया जायेगा: डीटीओ ने बताया कि ऑटो चालकों की समस्या को देखते हुए इस तरह की सुविधा शुरू की गयी है. इसके बाद भी कोई ऑटो चालक परमिट के लिए आवेदन नहीं देता है, तो 15 दिनों के बाद एक अभियान चला कर ऑटो रिक्शा की जांच की जायेगी और ऐसे ऑटो को जब्त किया जायेगा, जिनके चालकों/मालिकों द्वारा परमिट के लिए आवेदन नहीं दिये होंगे.
फाइन का भी है प्रावधान: डीटीओ ने बताया कि यदि किसी ऑटो का परमिट 15 दिन फेल है, तो बिना फाइन के उसके आवेदन लिए जायेंगे, लेकिन परमिट समाप्ति के 30 दिनों के अंदर आवेदन करने पर 300 रुपये दंड शुल्क लिये जायेंगे. इसी तरह 60 दिन फेल परमिट के लिए 1000 व 90 दिन फेल परमिट के लिए 3000 रुपये विलंब शुल्क लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें