17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठिन परिश्रम की है जरूरत

कोडरमा बाजार : पुतो स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया़ उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व सम्मानित अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधन में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्रतिभा की […]

कोडरमा बाजार : पुतो स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया़ उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व सम्मानित अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधन में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है
लगन व कठिन परिश्रम की. उन्होंने कहा कि वे खुद भी जवाहर नवोदय विद्यालय से ही शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में लोग कॉन्वेंट विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाना गर्व की बात समझते हैं, जबकि ऐसा नहीं है.
सरकार स्तर से सरकारी विद्यालयों में भी आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था की गयी है, जिस कारण आज भी कई विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों से निकल कर ऊंचे ओहदे पर आसीन हुए हैं. उन्होंने विद्यालय के क्रियाकलाप की सराहना करते हुए कहा कि यहां का शैक्षणिक वातावरण काफी अच्छा है और बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है़ पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने जिला से लेकर राज्य स्तर के विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया है़
उन्होंने कहा कि आज के समाज में शिक्षा बहुत जरूरी है और शिक्षा के बिना बेहतर समाज का निर्माण संभव नहीं है. इसके पूर्व वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्राचार्या स्वास्तिका कुंद ने बताया कि यह विद्यालय पटना संभाग में शैक्षणिक के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना अहम स्थान रखता है़ कई प्रतियोगिताओं में यहां के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखायी है.
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई. विद्यालय की अनुराधा ज्योति, काजल, सृष्टि आदि ने स्वागत गान प्रसतुत किया़ वहीं सरस्वती वंदना प्रेरणा, सिमरन व कशिश के द्वारा प्रस्तुत की गयी. मानवता पर आधारित सामूहिक गीत चंदन, सानू, अविनाश प्रभाकर आदि के द्वारा प्रस्तुत किये गये. इसके अलावा कई सामूहिक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. पूरे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये.
मौके पर जिप सदस्य राजकुमार यादव, कैलाश प्र यादव, चंद्रदेव यादव, डॉ मनोज कुमार, राजद जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता के अलावा शिक्षकों में नंद कुमारी, आरएस प्रसाद, बी शर्मा, आर पासवान, प्रमोद कुमार, एसके घोष, कमलेश्वर सिंह, श्रुति मिश्रा, सविता सिंह, बीके झा, शोभा रानी, शरद कुमार के अलावा भारी संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पीएस राणा व कमरूद्दीन ने संयुक्त रूपसे किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें