कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. कोडरमा घाटी स्थित दिबौर के समीप श्री विष्णु रथ नामक बस की टक्कर एक ट्रक से हो गयी. हालांकि इस घटना में बस में सवार लोगों को कुछ नहीं हुआ़ ट्रक चालक 20 वर्षीय बबलू कुमार पुरनाडीह घायल हो गया़ उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
दूसरी घटना चदगर नदी पुल के समीप हुई. यहां विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और हाइवा के बीच आमने सामने टक्कर हो गयी. हादसे में हाइवा चालक 24 वर्षीय विकास कुमार यादव पिता रामचंद्र यादव बंगाइ बरही घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक नंबर जेएच- 02क्यू-8630 व बिना नंबर के हाइवा को जब्त कर लिया़