कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्व व भू-अभिलेख के डिजिटाइजेशन, डीएफसीसी व एनएचएआइ तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग की बैठक हुई़ राजस्व विभाग की बैठक में डीसी ने जिले में भू-अभिलेखों के डिजिटाइजेशन को लेकर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की़ बताया गया कि इस कार्य में लगी कंपनी ने कार्य को अधूरा छोड़ा है़ पूर्व में आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में डिजिटाइजेशन के लिए दूसरे कंपनी को आमंत्रित किया गया है़
इसके लिए निविदा भी निकाली गयी है़ डीएफसीसी एव एनएचएआइ की बैठक में अब तक उक्त दोनों योजनाओं में हुए कार्यों की जानकारी ली और अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए विशेष निर्देश दिया गया़ सामाजिक सुरक्षा कोषांग की बैठक में डीसी ने कहा कि विभिन्न योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ देने के लिए आॅनलाइन आवेदन करना होगा़ इसके लिए योग्य लाभुक अंचल या प्रज्ञा केंद्र में आवेदन करें.
आवेदन की जांच आॅनलाइन होगी़ उन्होंने कहा कि आॅनलाइन पेंशन देने से लाभुकों को काफी राहत मिलेगी़ इसके पूर्व डीसी ने चंद्रोडीह में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कालेज व मरकच्चो के दरदाही में माडल कालेज को लेकर हो रहे भूमि अधिग्रहण की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए़ मौके पर डीएफओ एमके सिंह, एसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएलएओ शारदानंद देव, डीआइओ सुभाष यादव, कोडरमा सीओ अतुल कुमार, डोमचांच सीओ रिंकू कुमार, चंदवारा सीओ नंद कुमार राम सहित कई लोग मौजूद थे़
तीन मील मालिकों के साथ हुआ एकरारनामा: एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति व मील मालिकों के साथ एकरारनामा को लेकर बैठक हुई़ बैठक में तीन मील मालिकों के साथ एकरारनामा किया गया. जो पैक्सों के माध्यम से धान का उठाव करेंगे़ इसमें पैक्स से मील तक धान पहुंचाने के लिए एक मील मालिक ने असमर्थता व्यक्त की़
जिसके कारण जानहवी राइस मिल तक पैक्स के माध्यम से धान पहुंचाने के लिए यातायात की व्यवस्था करने की सहमति बनी़ इसके अलावा मयूर व गोपाल मील ने स्वयं धान उठाव की बात कही़ मौके पर डीएमएफसीसी हजारीबाग भोगेंद्र ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलको, तीनों मील के मालिक और प्रखंडों के एमओ आदि मौजूद थे़