Advertisement
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार
आरोप. एसएफआइ जिला कमेटी कोडरमा की बैठक में राज्य महासचिव महेश भारती ने कहा कोडरमा बाजार : स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) जिला कमेटी कोडरमा की विस्तारित बैठक रविवार को उच्च विद्यालय कोडरमा में हुई. एसएफआइ के राज्य महासचिव महेश भारती ने कहा कि एसएफआइ का 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन 22 से 25 जनवरी को सिकर […]
आरोप. एसएफआइ जिला कमेटी कोडरमा की बैठक में राज्य महासचिव महेश भारती ने कहा
कोडरमा बाजार : स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) जिला कमेटी कोडरमा की विस्तारित बैठक रविवार को उच्च विद्यालय कोडरमा में हुई. एसएफआइ के राज्य महासचिव महेश भारती ने कहा कि एसएफआइ का 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन 22 से 25 जनवरी को सिकर (राजस्थान) में व राज्य स्तरीय कन्वेंशन कोडरमा में ऐसे समय में आयोजित होने जा रहा है, जब केंद्र की भाजपा सरकार शिक्षा बजट के क्षेत्र में भारी कटौती करने जा रही है. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर राज्य में भाजपा की सरकार घोषणाओं तक सीमित रह कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कोडरमा जिला में शिक्षा का और भी बुरा हाल है़
उन्होंने कहा कि जिले का एकमात्र अंगीभूत कॉलेज जेजे कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं होने से गरीब व मध्यम वर्ग के छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. शिक्षकों का अभाव होने से पढ़ाई बाधित हो रही है.
छात्रों को नियमित छात्रवृत्ति नहीं मिलती, शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का आलम है, शिक्षक पढ़ाई छोड़ मध्याह्न भोजन में शामिल रहते हैं. छात्रों के सामने संघर्ष के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. वहीं जिला संयोजक मुकेश कुमार यादव ने विगत कार्यों की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि एसएफआइ का 10 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय कन्वेंशन कोडरमा में होगा़ इसे सफल बनायें. बैठक में 16 दिसंबर को दामिनी बलिदान दिवस,19 दिसंबर को जेजे कॉलेज में बैठक, 20 दिसंबर को डोमचांच में बैठक, 25 दिसंबर को कन्वेंशन के लिए तैयारी समिति की बैठक, 27 दिसंबर को कोडरमा के छात्रों की बैठक कर कमेटी गठन करने तथा 10 जनवरी को राज्य स्तरीय कन्वेंशन को सफल बनाना का निर्णय लिया गया.
अध्यक्षता मनीष कुमार सोनी ने की. बैठक में नीरज कुमार भारती, मनीष कुमार सोनी, आकाश कुमार, गौरव कुमार, राहुल कुमार, अविनाश कुमार, सौरभ कुमार, राहुल कुमार पासवान, राजू यादव, मुकेश कुमार, मो अंजुम आलम, पिंटू कुमार, राहुल कुमार सिंह, मुन्ना कुमार यादव, महेश राणा, मुकेश कु यादव आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement