सतगावां : सतगांवा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का परदाफाश किया है. पूरी कार्रवाई एसडीपीओ श्रवण कुमार के नेतृत्व में हुई. इस दौरान चोरी व लूट की पांच मोटरसाइकिल बरामद की गयी.
एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत अंतर्गत एक गांव के तीन घरों में एक साथ छापामारी की. इस दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. शनिवार को दुबारा छापामारी में चार और मोटरसाइकिल बरामद की गयी. पुलिस ने मो अफजल, मो राजू व अमर चौधरी के घर पर छापामारी की कार्रवाई की.
गिरोह का सरगना अमर चौधरी बताया जाता है. वह चोरी की मोटरसाइकिल लाता था और बेचने का काम भी करता था. फिलहाल सरगना सहित तीनों आरोपी फरार हैं. जबकि पुलिस ने मोटरसाइकिल खरीदने वाले मो साहुद को गिरफ्तार किया है. मामले में विशेष बात यह है कि दो मोटरसाइकिल पर पुलिस व सीआरपीएफ लिखा हुआ है.
एसडीपीओ श्रवण कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर इस तरह की बात इसलिए लिखा गया था, ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके. उन्होंने बताया कि मामले का विस्तृत खुलासा जल्द ही किया जायेगा. छापामारी दल में सतगावां थाना प्रभारी सुभाष कुमार, एसआइ केके रजक, पूरन टोपनो सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.