28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतंरज का खेल दिमागी कसरत : अन्नपूर्णा

शतंरज का खेल दिमागी कसरत : अन्नपूर्णा3कोडपी57,58डीएवी में प्रतियोगिता के दौरान पहुंची पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी विजेताओं को सम्मानित करते हुए.झुमरीतिलैया. पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरीतिलैया, कोडरमा में दो दिवसीय झारखंड जोनल स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का समापन समारोह मंगलवार को हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थी. डीएवी […]

शतंरज का खेल दिमागी कसरत : अन्नपूर्णा3कोडपी57,58डीएवी में प्रतियोगिता के दौरान पहुंची पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी विजेताओं को सम्मानित करते हुए.झुमरीतिलैया. पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरीतिलैया, कोडरमा में दो दिवसीय झारखंड जोनल स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का समापन समारोह मंगलवार को हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थी. डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. साथ में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह व सेक्रेट हार्ट विद्यालय के निदेशक प्रमोद सिंह भी उपस्थित थे. मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने शतरंज के खेल को दिमागी कसरत बताया और उन्होंने यह भी कहा कि शतरंज से मस्तिष्क को एकाग्रचित करने में सहायता मिलती है. बच्चे राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता प्राप्त करें यही मेरी शुभकामना है. विजेता बालक वर्ग : झारखंड जोनल स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में विजेता बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयलानगर, धनबाद के संकेत आनंद, अलंकृत, अनिश कुमार, अतानु सरकार तथा बालकृष्ण वर्मा हुए.उप विजेता बालक वर्ग : झारखंड जोनल स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में उपविजेता बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल, बिस्टुपुर, जमशेदपुर के टी रवि शंकर, अनुराग मुरलीधरण, मंगेश कृत्या, अभिनबा पाल तथा कुमार कुशाग्र हुए. विजेता बालिका वर्ग : झारखंड जोनल स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में विजेता बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल, बिस्टुपुर, जमशेदपुर के प्रीति चट्टोपाध्याय, शिवानी भारद्वाज, अरिशा शिराज तथा अंशु प्रिया हुए.उप विजेता बालिका वर्ग : झारखंड जोनल स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में उपविजेता बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयलानगर, धनबाद के संचिता घोष, श्रुति अंशुमाली, करिश्मा सिंह, तनु प्रिया तथा शिप्रा हुए.विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृतइन सभी जोनल स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट के विजेताओं को मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने पदक और सहभागिता प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया तथा डीएवी नेशनल स्तर के लिए चुने जाने पर हौसला बढ़ाते हुए बधाईयॉं दी. मुख्य अतिथि ने शतरंज खेल संचालनकर्ताओं (औरबिरेटर) को पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरीतिलैया, कोडरमा मे बेहतर संचालन करने में सहायता के लिए धन्यवाद एवं सम्मानित किया. अन्त में मुख्य अतिथि ने झारखंड जोनल स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट की समाप्ति की घोषणा की. झारखण्ड जोनल स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट के विजयी खिलाड़ी डीएवी नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होंगे. डीएवी नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन बालक वर्ग का रांची में और बालिका वर्ग का जम्मू-कश्मीर में होगा. प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने झारखंड जोनल स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट के समापन समारोह में आये हुए समस्त प्रतिभागियों व खेल शिक्षकों को शुभकामना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें