छापामार दल कई किलोमीटर पैदल चलकर बिरजामू स्थित दबरिया के घने जंगल में पहुंचा. यहां बड़े पैमाने पर महुआ शराब की चुलाई की जा रही थी. टीम ने यहां शराब की आठ भट्टी को ध्वस्त कर दिया. जबकि 1800 किलो जावा महुआ, 136 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. विभाग ने इस मामले में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इसमें बिरजामू के उमेश यादव, चंद्रदेव यादव, अशोक यादव व श्यामसुंदर यादव शामिल हैं.
वहीं चार अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इधर, विभाग की टीम ने चुटियारो बाजार में भी छापामारी की. यहां लखन साव (पिता बासो साव) के यहां से साढ़े 13 लीटर विदेशी शराब व 55 लीटर बीयर बरामद किया गया. टीम ने लखन साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरी कार्रवाई का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक कमल नयन सिन्हा कर रहे थे. उनके साथ अवर निरीक्षक ललित सोरेन के अलावा अन्य शामिल थे.