कोडरमा : रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा ने कांको पंचायत के बेलखरा गांव में 85 शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया. प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर 18 रुपये खर्च होंगे़ इसमें रोटरी क्लब ग्लोबल ग्रांड के तहत 12 हजार रुपये देगा़ शेष रुपये ग्रामीण खर्च करेंगे़ शौचालय का तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ है.
निर्माण कार्य की देखरेख का जिम्मा प्रदान संस्था को दिया गया है. शुक्रवार को शौचालय निर्माण को लेकर प्रदान के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम विकास समिति बेलखरा के प्रतिनिधियों को रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के अध्यक्ष राम रतन महर्षि, सामुदायिक सेवा के निदेशक गोपाल सर्राफ व परियोजना निदेशक सुरेश पिलानिया ने 20 शौचालय निर्माण के लिए 2.40 लाख रुपये दिये़