डोमचांच : झारखंड आंदोलनकारियों ने कुछ देर के लिए प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इसका नेतृत्व अजय कृष्ण ने किया. कुछ देर के लिए धरना भी दिया. झारखंड आंदोलनकारियों ने आंदोलनकारियों को चिह्नित करने में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया.
मौके पर सीओ रिंकू कुमार व बीडीओ नारायण राम ने उन्हें आश्वासन दिया कि दस दिन के अंदर उनके आवेदन का निष्पादन होगा. मौके पर अनार देवी, सोनम देवी, मीना देवी, चंद्रावती देवी, चंद्रिका देवी, पार्वती देवी, गुलाबी देवी, धनश्याम, रामचंद्र राम, बंगाली सिंह, पारस दास आदि मौजूद थे.