17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड्डी बंगला में बन रहा 60 फीट ऊंचा पंडाल

झुमरीतिलैया : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति (अड्डी बंगला) इस वर्ष 89वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. यहां पूजा की शुरुआत 1924 में अड्डी बाबू ने की थी. उन्हीं के नाम पर पूजा कमेटी का नाम अड्डी बंगला दुर्गा पूजा समिति पड़ा. आज यह जिले की बड़ी पूजा समिति में एक है. दुर्गा पूजा का […]

झुमरीतिलैया : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति (अड्डी बंगला) इस वर्ष 89वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. यहां पूजा की शुरुआत 1924 में अड्डी बाबू ने की थी. उन्हीं के नाम पर पूजा कमेटी का नाम अड्डी बंगला दुर्गा पूजा समिति पड़ा.

आज यह जिले की बड़ी पूजा समिति में एक है. दुर्गा पूजा का सबसे बड़ा मेला यहीं लगता है. इस बार यहां कैलाश पर्वत के ऊपर बैठे भगवान शंकर की जटा से निकलती गंगा के आकृति का पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल की उंचाई करीब 60 फीट चौड़ाई 80 फीट लंबाई 100 फीट है. यहां पूरी तरह बंगाली पद्धति से पूजा होती है. कमेटी द्वारा भव्य मंदिर कमरों का निर्माण कराया गया है.

कमेटी के अध्यक्ष छोटेलाल सिंह, सचिव बबलू सिंह, मेला मंत्री विशाल सिंह उर्फ नीलू सिंह संयुक्त सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि षष्ठी के दिन प्रतिमा का उदघाटन समाजसेवी सह वरिष्ठ नेता रमेश सिंह करेंगे. पंडाल का उदघाटन एसपी हेमंत टोप्पो करेंगे. वहीं स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर करेंगे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के उपाध्यक्ष सुदीप्तो घोष, कोषाध्यक्ष स्मारिका प्रभारी संत रंजन, टिंकू, पूजन, राम सिंह, छोटी, संजीत यादव, रितेश, संतोष, मनीष, अमरदीप, मंटू आदि लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें