23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अपराधी पकड़े गये

ग्रामीण बैंक लूटकांड में पुलिस की सफलता कोडरमा बाजार : परसाबाद स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में हुए लूट के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. इस मामले में लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने लूटी गयी रकम व हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरोह में शामिल अपराधी शातिर थे. इसी […]

ग्रामीण बैंक लूटकांड में पुलिस की सफलता

कोडरमा बाजार : परसाबाद स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में हुए लूट के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. इस मामले में लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने लूटी गयी रकम हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरोह में शामिल अपराधी शातिर थे. इसी गिरोह ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के एक बैंक से 84 लाख की लूट की थी. इसके बाद शातिर अपराधियों ने कई घटना को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि लूटकांड में शामिल तीन अपराधी राजेश पंडित पिता जगदीश पंडित चौराही चंदवारा, नीरज कुमार पिता योगेश्वर प्रसाद परैया गया संतोष कुमार पिता सुरेद्र मेहता को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गयी राशि में से 163355.00 रूपये नगद, चार देशी कट्टा, 35 जिंदा कारतूस, ग्राहको से लूट ये गये पांच मोबाइल, एक टाइटन घड़ी लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. श्री टोप्पो ने बताया कि छह लोगों ने घटना को अंजाम दिया था जिसमें शिवरतन दास उर्फ मुंशी विक्रम पासवान छुरी पासवान अभी भी फरार है. फरार अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

एसपी श्री टोप्पो ने बताया कि उक्त गिरफ्तारी डीएसपी हरिलाल यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने की है. टीम में कोडरमा थाना प्रभारी रंजन चौधरी, जयनगर प्रभारी अशोक सिंह, तिलैया प्रभारी हरेंद्र तिवारी, चंदवारा प्रभारी रामबली राम पुलिस निरीक्षक त्रिपुरारी सिंह शामिल थे. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधी कई बैंकों में लूटपाट के आरोपी है जिसमें पश्चिम बंगाल के पंजाब नेशनल बैंक से 84 लाख रूपये लूट भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें