झुमरीतिलैया : बिजली उपभोक्ता प्रतिनिधि जन मोरचा के बैनर तले जयनगर पूर्वी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने गुरुवार को तिलैया महाराणा प्रताप चौक पर रांची पटना रोड को दो घंटे तक जाम रखा. बाद में एसडीओ सुनील कुमार की मौजूदगी में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता व उपभोक्ताओं के बीच वार्ता हुई.
वार्ता में उनकी मांगे मान लेने पर सड़क जाम हटा लिया गया. जाम स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता मुखिया गणपत यादव व संचालन अनुश्रवण समिति सदस्य महेंद्र दास ने किया. वक्ताओं ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को पर्याप्त मात्र में बिजली नहीं मिल पा रही है.
सभा को जिप सदस्य रेखा देवी, महावीर यादव, संदीप कुमार पांडेय, सीता देवी, मुखिया रामचंद्र यादव, प्रदीप साव, डॉ वंशीधर, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, उषा देवी, मंजू देवी, सरस्वती देवी आदि ने संबोधित किया. मौके पर शिशुपाल सिंह, नरेश राम, अरुण कुमार राणा, लक्ष्मण राणा, अशोक यादव, इलाही अंसारी, असगर अंसारी, प्रकाश अंबेदकर, विजय राणा, विजय पंडित, मुखिया महेश राम, महेंद्र राणा, बीरेंद्र मोदी, प्रसादी लाल राणा, इलियास अंसारी आदि मौजूद थे.