कोडरमा बाजार. नगर निकाय चुनाव को लेकर 26 मई को हुए मतदान में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया है. मतदान के दिन पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया है.
नगर पंचायत कोडरमा में जहां 70.4 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं महिला मतदाताओं ने 74. 82 प्रतिशत मतदान कर बाजी मार ली. इस तरह झुमरीतिलैया नगर पर्षद में भी महिला मतदाता मतदान करने में पुरुषों को पीछे छोड़ दी है. यहां पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 65.97 है. जबकि महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 66.64 है.