कोडरमा बाजार. व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन बुधवार को आठ बेंचों के माध्यम से 13 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं 70,800 रुपये राजस्व की वसूली हुई.
इस मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि मेगा लोक अदालत के माध्यम से वन अधिनियम, उत्पाद अधिनियम, विद्युत अधिनियम व समझौता योग्य सभी मुकदमों का निबटारा किया जायेगा. मौके पर सीजेएम रामजीत यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम राजीव आनंद, एसडीजेएम आलोक कुमार, जेएम कुसुम कुमारी, दिव्या मिश्रा, न्यायाधीश प्रभारी अरविंद कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एके आर्या, सदस्य डोली प्रधान, जयश्री द्विवेदी, रेंजर एसके चौधरी, मापतौल निरीक्षक, उत्पाद विभाग समेत कई विभागों के पदाधिकारियों के अलावा परिनिका इमा, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.