सतगावां. माधोपुर पंचायत स्थित सेलारी गांव निवासी 55 वर्षीय मंसूर मियां उर्फ मानू भगत का अपहरण कर लिया गया है. घटना शुक्रवार की है. इस संबंध में मंसूर मिया के पुत्र शमशाद आलम ने 24 फरवरी को थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. शमशाद ने कहा है कि शुक्रवार को उनके पिता गांव के ही मुख्तार आलम व एक अन्य महिला के साथ लकड़ी लाने जंगल गयी थी. लौटने के दौरान तीन अपराधियों ने तीनों को रोक कर पूछताछ की. अपराधियों ने मुख्तार आलम व महिला को तो छोड़ दिया, पर उसके पिता मंसूर मियां को साथ ले गये. लौटने की उम्मीद में उन्होंने थाने को सूचना नहीं दी. सोमवार की रात पड़ोसी मकसूद आलम के घर की दीवार पर पोस्टर चिपका मिला, जिस पर दो लाख की लेवी की मांग की गयी है. इसमें लिखा गया है कि सेलारी गांव के करबला के पास पैसे पहुंचाया जाये और घटना की जानकारी किसी को नहीं दें, नहीं तो बुरा परिणाम भुगतना होगा. इधर, आवेदन मिलने के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला पुलिस व सीआरपीएफ जी 22 बटालियन की ओर से जंगलों में छापामारी की जा रही है.
सतगावां से ग्रामीण का अपहरण, मामला दर्ज
सतगावां. माधोपुर पंचायत स्थित सेलारी गांव निवासी 55 वर्षीय मंसूर मियां उर्फ मानू भगत का अपहरण कर लिया गया है. घटना शुक्रवार की है. इस संबंध में मंसूर मिया के पुत्र शमशाद आलम ने 24 फरवरी को थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. शमशाद ने कहा है कि शुक्रवार को उनके पिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement