झुमरतिलैया : कोडरमा रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित होटल सागर में शुक्रवार की रात दस बजे पुलिस ने छापामारी में बीएसएफ के जवान जयप्रकाश को 14 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा. पूछताछ के बाद जयप्रकाश के साथ होटल मालिक प्रकाश महतो को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी जवान हरियाणा का रहनेवाला है. फिलहाल उसकी ड्यूटी 121 बटालियन में पंजी पाड़ा पश्चिम बंगाल में है. बताया जाता है कि वह बीएसएफ के ट्रांजिट कैंप में आया था. जगह नहीं मिलने पर होटल सागर में ठहरने के लिए गया. इसी दौरान उसे लड़की सप्लाइ की गयी.
नावालिग का आरोप : हालांकि पकड़ी गयी लड़की इसमें शामिल होने से इनकार कर रही है. उसने जवान पर धनबाद से जबरन कब्जे में लेकर होटल में रखने का आरोप लगाया है. लड़की अपने आप को आसनसोल की रहनेवाली बता रही है. उसने बताया कि वह दसवीं की परीक्षा देने धनबाद आयी थी. इसी दौरान उसे जवान ने धमकी देकर कब्जे में ले लिया, पर पुलिस को उसके पास से एडमिट कार्ड नहीं मिला.
होटल मालिक ने अपने को निदरेष बताया : इधर, बीएसएफ के जवान ने कहा कि वह लड़की को पहचानता तक नहीं. होटल में ही वह खड़ी थी. इसी दौरान पुलिस आ गयी और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी केपी यादव के नेतृत्व में गयी पुलिस ने होटल संचालक प्रकाश महतो को भी देर रात हिरासत में लेकर थाने ले आर्यी.
पूछताछ में होटल संचालक ने नयी कहानी रची. उसके अनुसार दोनों खुद को चाचा व भतीजी कह कर होटल में रुके थे. हालांकि रजिस्टर में सिर्फ जवान की ही इंट्री थी. थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया कि बीएसफ जवान व होटल संचालक को धारा 366 ए के तहत जेल भेजा गया है, जबकि लड़की के परिजनों को सूचना दी गयी है. उसकी मेडिकल भी करायी जायेगी.