* तेतरोन पंचायत के बदुलिया गांव की घटना
जयनगर (कोडरमा) : तेतरोन पंचायत अंतर्गत बदुलिया गांव निवासी याशमीन खातून ने अपने तीन बच्चों को कुएं में डुबो कर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को पुत्र तसलीम (10), कलाम (6) व पुत्री गुलअप्सा (6) का शव गांव के पास स्थित जंगल में बने कुएं से जब्त कर लिया है. याशमीन को उसके मायके कटिया से हिरासत में ले लिया है.
* खुद भी कूदी, बच गयी : याशमीन खातून ने डीएसपी के समक्ष अपना अपराध स्वीकार की है. उसने बताया कि सास के झगड़े से नाराज होकर वह तीनों बच्चों को लेकर गांव के समीप जंगल में बने कुएं के पास पहुंची. पहले दोनों बेटे तसलीम व कलाम को कुएं में फेंका.
इसके बाद बच्ची गुलअप्सा के साथ खुद कुएं में कूद गयी. तीनों बच्चे डूब कर मर गये, लेकिन वह पानी के बाहर आ गयी. किसी तरह वह बाहर निकली. सारी रात जंगल में बिताने के बाद वह अपने मायके कटिया पहुंच गयी.
* गुरुवार से गायब थी
बताया जाता है कि, याशमीन खातून तीनों बच्चों के साथ गुरुवार सुबह 10 बजे से गायब थी. परिजनों ने शाम तक खोजबीन की. ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह जंगल में बने कूप में बच्चों का शव देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. ग्रामीणों के मुताबिक पति मनौवर अंसारी मिर्जापुर में काम करता है.