22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावा क्विंटल का, लकड़ी किलो में

कोडरमा बाजार : जिले में गुरुवार की रात व शुक्रवार दोपहर को हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. कंपकंपी कुछ कम हुई है, पर लोगों को ठंड से अभी भी राहत नहीं मिली है. जिला प्रशासन ने लोगों को ठंड से राहत देने के लिए उपाय तो किये हैं, पर वे नाकाफी […]

कोडरमा बाजार : जिले में गुरुवार की रात व शुक्रवार दोपहर को हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. कंपकंपी कुछ कम हुई है, पर लोगों को ठंड से अभी भी राहत नहीं मिली है. जिला प्रशासन ने लोगों को ठंड से राहत देने के लिए उपाय तो किये हैं, पर वे नाकाफी हैं. शुक्रवार देर शाम को इस संबंध में शिकायत मिलने पर अखबार की टीम ने जायजा लिया, तो शिकायत के ठोस कारण पाये गये.
कोडरमा बाजार की छह जगह- बजरंग बली मंदिर चौक, गांधी चौक, जयनगर रोड स्थित राजेंद्र चौक, जलवाबाद मोड़, जामा मसजिद के समीप व ध्वजाधारी पहाड़ के समीप नगर पंचायत की ओर से अलाव की व्यवस्था तो की जा रही है, पर यह पर्याप्त नहीं है. विभाग का दावा है कि रोजाना ढाई से तीन क्विंटल लकड़ी अलाव के रूप में यहां जलायी जा रही है, पर हकीकत में 20 से 25 किलो से ज्यादा लकड़ी नजर नहीं आयी
लोगों की शिकायत पर प्रभात खबर ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन सिंह को सूचना दी. इसके बाद श्री सिंह निरीक्षण में पहुंचे, तो वही हाल मिला. उन्होंने स्थिति को स्वीकार करते हुए कहा कि इसके लिए जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होगी. एक जनवरी को भी नगर पंचायत की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी थी. ऐसा आरोप है. अगले दो दिन के बाद ठंड बढ़ने के साथ पारा गिरने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें