झुमरीतिलैया : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के स्विप कोषांग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सीएच स्कूल मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. पहला मैच जिला प्रशासन व प्रखंड एकादश के बीच खेला गया. इसमें जिला प्रशासन की टीम विजयी रही.
दूसरा फ्रेंडली मैच नये मतदाताओं व मीडिया इलेवन के बीच हुआ. इसमें नये मतदाताओं की टीम विजयी रही. इस मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता अरविंद कुमार मिश्र, डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, डीडब्लूओ अजीत निरल सांगा, डीटीओ सुबोध कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, सीडीपीओ साधना चौधरी आदि मौजूद थे.