इंटर काॅलेज डोमचांच के छात्र संस्कार को राज्य में मिला चौथा स्थान
Advertisement
विज्ञान में संस्कार व वाणिज्य में अंकित बने टॉपर
इंटर काॅलेज डोमचांच के छात्र संस्कार को राज्य में मिला चौथा स्थान कोडरमा : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित 12वीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम मंगलवार की शाम को जारी किया गया. जारी परिणाम के अनुसार दोनों संकाय में इंटर काॅलेज डोमचांच के छात्र जिला टॉपर बने हैं. 445 अंक के साथ विज्ञान […]
कोडरमा : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित 12वीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम मंगलवार की शाम को जारी किया गया. जारी परिणाम के अनुसार दोनों संकाय में इंटर काॅलेज डोमचांच के छात्र जिला टॉपर बने हैं. 445 अंक के साथ विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बने संस्कार कुमार (पिता- सतीश कुमार) को राज्य में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.
वहीं वाणिज्य संकाय में जिला टॉपर बने इंटर काॅलेज डोमचांच के ही छात्र अंकित कुमार (पिता- राजेश कुमार मेहता) को 405 अंक प्राप्त हुए है. इसके अलावा विज्ञान संकाय में जिले में दूसरे स्थान पर सीएच प्लस टू हाई स्कूल झुमरीतिलैया की अंकिता कुमारी रही है.
अनिल कुमार वर्णवाल की पुत्री अंकिता को 435 अंक मिले हैं, जबकि तीसरे स्थान पर इंटर काॅलेज डोमचांच का छात्र मो शमीम अख्तर (पिता- मो सुलेमान) है. मो शमीम को 434 अंक प्राप्त हुए हैं. चौथे स्थान पर रहे आरएलएसवाइ काॅलेज के पिंटू कुमार पंडित (पिता- खूब लाल प्रजापति) को 428, पांचवें स्थान पर रहे आरएलएसवाइ काॅलेज के ही शंकर दास (पिता- लक्ष्मण रविदास) को कुल 427 अंक हासिल हुए हैं.
इधर, काॅमर्स संकाय में जिले में दूसरे स्थान पर सर्वोदय प्लस टू उवि मरकच्चो के विकास कुमार दास (पिता- श्यामसुंदर दास) को 398, तीसरे स्थान पर रहे आरएलएसवाइ काॅलेज की श्वेता कुमारी (पिता- सुरेंद्र राणा) को 397, चौथे स्थान पर रहे जेजे काॅलेज झुमरीतिलैया की शिवानी जोशी (पिता- अरुण कुमार जोशी) को 396, पांचवें स्थान पर रही जेजे काॅलेज की शबनम प्रवीण (पिता- ताहिर हुसैन) को 391 अंक प्राप्त हुए हैं. इन विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्य, शिक्षकों व अभिभावकों ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement