17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले आरोपी को किया गिरफ्तार

कोडरमा : कोलगरमा में उत्पन्न विवाद भले ही शांत हो गया है, पर सोशल मीडिया पर दो गुटों के बीच टीका टिप्पणी का दौर पूरी तरह थम नहीं रहा है. एक तबके के द्वारा इस विवाद के बाद जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अब कार्रवाई शुरू […]

कोडरमा : कोलगरमा में उत्पन्न विवाद भले ही शांत हो गया है, पर सोशल मीडिया पर दो गुटों के बीच टीका टिप्पणी का दौर पूरी तरह थम नहीं रहा है. एक तबके के द्वारा इस विवाद के बाद जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अब कार्रवाई शुरू हो गई है.

पुलिस ने सोमवार को आइटी एक्ट के तहत एक आरोपी को जयनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी सईद अनवर निवासी जयनगर को गिरफ्तारी के बाद अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने बताया कि सोशल मीडिया खासकर फेसबुक, व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक व भड़काऊ मैसेज डालने वालों पर पुलिस प्रशासन की नजर है.
अश्लील फोटो, आपत्तिजनक पोस्ट व कमेंट करने के साथ ही शेयर करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इसके विरुद्ध नवलशाही थाना कांड संख्या 48/18 धारा 504/506 भादवि 67 (ए) आइटी एक्ट के तहत दर्ज था. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का लोग दुरुपयोग नहीं करें. त्योहार के समय में पुलिस की खास नजर असामाजिक तत्वों पर है. आपत्तिजनक पोस्ट व भड़काऊ मैसेज करने वालों को तुरंत चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें